The Great Indian Family Collection Day 2: 22 सितंबर को बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली'(The Great Indian Family) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को रिलीज़ हुई दो ही दिन हुए है।
जिसके बाद भी फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस कुछ खास नहीं है। कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई काफी धीमी है। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में है।

फिल्म ने कमाए इतने करोंड़
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने पहले दिन मात्र 1.4 करोड़ की कलेक्शन किया है। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी सी बढ़ोतरी दिखाई दी है। फिल्म ने दूसरे दिन 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.20 करोड़ रूपए का हो गया है।
The Great Indian Familyकी कहानी
फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने भजन कुमार रोल अदा किया है। भजन कुमार बलरामपुर के पुश्तैनी पंडित के परिवार से आते है। वो पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन आदि करते है।
इसी बीच वो मानुषी से मिलते है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सबको पता चलता है की भजन कुमार मुस्लिम हैं। इस फिल्म में मनोज पाहवा, यशपाल शर्मा, और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में है।
मानुषी छिल्लर है लीड एक्ट्रेस के रोल में
एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ दूसरी फिल्म है। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सेउन्होने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ओफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फ्लिप बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में उनकी दूसरी फिल्म भी कुछ खास कलेशन नहीं कर रही है।