Highlight : मर्सिडीज देख युवती हुई दिवानी, आगे की पढ़ो कहानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मर्सिडीज देख युवती हुई दिवानी, आगे की पढ़ो कहानी

Yogita Bisht
3 Min Read
CAR

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई विडियो वायरल होता रहता है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई हो जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया। रूड़की में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो मर्सीडीज के साथ डाली। जिसको देखकर युवती ने उस से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद हकीकत जानकर युवती के होश उड़ गए।

मर्सिडीज के साथ युवक की फोटो देख युवती ने कर ली शादी, हकीकत जान उड़ गए होश

सोशल मीडिया पर एक युवक ने मर्सिडीज के साथ अपनी फोटो डाली। जिसके बाद एक युवती ने लालच में आकर युवक से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद वह युवक की सच्चाई जैनकर हैरान हो गई। युवती जब ससुराल पहुंची तो पति का कच्चा मकान देख वह हैरान हो गई।

मर्सिडीज वाला युवक निकला मजदूर

मामले के पुलिस के पास पहुंचने के बाद पता चला कि युवक मजदूर है। रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में मजदूरी करता है। उसकी अमीर युवती से शादी की चाह थी। उसकी इस चाह ने उसका ही सुख चेन छीन लिया।

फेसबुक पर युवक ने मर्सिडीज के साथ फोटो डाली जिसके बाद युवती को उस से प्यार हो गया। एक साल बोद दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली। दोनों दिल्ली में ही किराये के मकान में रहने लगे।

जब रमजान में युवक अपने गांव रामपुर आ गया तो उसके पीछे-पीछे पत्नी भी ससुराल आ गई। ससुराल में घर की हालत देख उसके होश उड़ गये। तब उसे पता चला कि पति मजदूर है। जिसके बाद युवती ने हंगामा कर दिया।

युवती भी निकली शादीशुदा

युवक की सच्चाई जानने के बाद दोनों पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने युवती से बात की तो वह अच्छी खासी इंग्लिश बोल रही थी। जिसके बाद पुलिस को भी लगा युवती के साथ धोखा हुआ है। मामले की डांच की गई तो पता चला कि युवती के पास पासपोर्ट है और वह की बार विदेश भी जा चुकी है।

जांच में पता चला कि युवती का पासपोर्ट पूरा भरा हुआ है। वह एक नहीं कई बार सऊदी अरब जा चुकी है। जब मामले की जांच गहनता से की गई तो पता चला कि युवती पहले भी दो बार शादी कर चुकी है। उसने युवक के साथ तीसरी बार शादी की है।

पुलिस की जांच में साफ हो गया कि दोनों ने रुपयों के लालच में एक दूसरे को धोखा देकर शादी की थी। अब युवक को पता चला कि उसने ही नहीं बल्कि युवती ने भी उसको धोखा दिया है। जबकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ही एक दूसरे को धोखा दिया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।