Chamoli : 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुला प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात 'फूलों की घाटी' का द्वार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुला प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात ‘फूलों की घाटी’ का द्वार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Flower Exhibition

Flower Exhibition

जोशीमठ : अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात फूलों की घाटी कल दिनांक 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। नंदा देवी नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि फूलों की घाटी में पॉलीगोनम घास को उखाड़ने के साथ ही पुलिया एवं मार्गो को ठीक किया गया है। घाटी में लगभग 45 तरह के पुष्प खिले हैं और हम पर्यटकों के स्वागत के लिए तत्पर है, हालांकि पर्यटकों को कोविड- नियमों का पालन यहां भी करना आवश्यक होगा।

गौरतलब है कि फूलों की घाटी को सामान्य अवस्था में प्रत्येक वर्ष जून के प्रथम सप्ताह में खोला जाता है, परंतु कोरोना संक्रमण से बनी परिस्थितियों के कारण लॉक डाउन होने से इससे 1 जुलाई से खोला जा रहा है ,2020 में भी संक्रमण के कारण पर्यटकों की घाटी को 15 अगस्त को खोला गया था।

Share This Article