National : 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, जानिए Lok Sabha Election से जुड़ी बड़ी बातें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

19 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, जानिए Lok Sabha Election से जुड़ी बड़ी बातें

Renu Upreti
4 Min Read
Lok Sabha election dates
Lok Sabha election dates

Lok Sabha Election की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का लोकसभा चुनाव होगा। इस दौरान 21 राज्यों में चुनाव होंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव होंगे।  इस दौरान 13 राज्यों में चुनाव होंगे। 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव होंगे। इस दौरान 12 राज्यों में चुनाव होंगे। 13 मई को चौथे चरण के चुनाव होंगे। इस दौरान 10 राज्यों में चुनाव होंगे। 20 मई को पांचवे चरण के चुनाव होंगे। इस दौरान 8 राज्यों में चुनाव होंगे। 25 मई को छठें चरण के चुनाव होंगे। इस दौरान 7  राज्यों में चुनाव होंगे। 1 जून को सातवें चरण के चुनाव होंगे। इस दौरान 8 राज्यों में चुनाव होंगे। आइये जानतें हैं लोकसभा चुनाव की तारीखों से जुड़ी बड़ी बातें।

97 करोड़ मतादाता मतदान करेंगे

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 97 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। इसमें 18 से 29 साल के 21 लाख वोटर्स हैं। समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी।

दिव्यांग वोटर घर से डालेंगे वोट

85 साल से ज्यादा उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे। करीब 50 करोड़ पुरुष और 47करोड़ महिलाएं मतदान करेंगे। 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।

कैसा होगा इस बार का चुनाव?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है।  पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा। चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा। कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा। केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों को जानकारी मिलेगी।

चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां

सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन। उन्होनें कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं। इलेक्शन के दौरान कई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी। राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होनें आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।  

17वीं लोकसभा का कार्यकाल कब खत्म होगा?

17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म होने वाला है। उससे पहले नई सरकार का गठन किया जाएगा। देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं। किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 272 सीटों के बहुमत की जरूरत होती है। साल 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में मतदान हुए थे और 23 मई को परिणामों की घोषणा की गई थी।

Share This Article