Big News : बजट सत्र का पहला दिन रहा हंगामेदार, मंगलवार सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही हुई स्‍थगित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बजट सत्र का पहला दिन रहा हंगामेदार, मंगलवार सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही हुई स्‍थगित

Yogita Bisht
1 Min Read
rajyapal uk

आज से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है।

बजट सत्र का पहला दिन रहा हंगामेदार

आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है। सदन का पहला दिन हंगामेदार रहा। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा। जहां एक तरफ सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसियों ने विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने प्रर्दशन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी।

मंगलवार सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही हुई स्‍थगित

सत्र को पहला ही दिन हंगामेदार रहा। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा। इस दौरान कांग्रेस के सदस्य पीठ के सम्मुख आकर नारेबाजी करते रहे।

 जिस पर सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण के दौरान प्रदर्शन स्वस्थ परंपरा नहीं है। विपक्षियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं। जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।