Entertainment : फिल्म '72 हूरें' और 'नीयत' पहले ही दिन हुई पस्त, किया इतना कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिल्म ’72 हूरें’ और ‘नीयत’ पहले ही दिन हुई पस्त, किया इतना कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
72 hoorain and neeyat

रिलीज़ होने से पहले ही विवादों के घेरे में आई फिल्म ‘72 हूरें’ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कुछ खास नहीं कर पाई। तो वहीं इसी के साथ 7 जुलाई को रिलीज़ हुई विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ ने भी ओपनिंग डे पर अच्छा बिज़नेस नहीं किया। तो चलिए जानते है की एक साथ रलीजसे हुई दोनों ही फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है। 

‘72 हूरें’ ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

फिल्म ‘72 हूरें’ ने सात जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में फंस गई थी। जिसकी वजह से फिल्म काफी सुर्खियों में आ गई थी। लेकिन फिल्म को इस चीज़ का फायदा नहीं हुआ। चर्चाओं में आने के बाद भी फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई नहीं कर पाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर केवल 35 लाख रूपए कमाए है। पहले ही दिन फिल्म लाखों का कलेक्शन कर रही है। जो की काफी निराशाजनक है। अब देखना ये है की वीकेंड में फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है। 

‘नीयत’ ने कमाए इतने करोड़

काफी समय बाद अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म ‘नीयत’ से बड़े पर्दें पर वापसी कर रही है। फिल्म सात जुलाई को रिलीज़ हुई थी। अभिनेत्री की कमबैक फिल्म होने के बाद भी दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।

रिपोर्ट्स के अनुसार जासूसी-थ्रिलर इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। उम्मीद है की ‘नियत’ शनिवार और रविवार को अच्छा कलेक्शन करेंगी।

Share This Article