Entertainment : रविवार को फिल्म ने की सबसे अधिक कमाई, चौथे दिन 'सत्यप्रेम की कथा' ने किया इतना कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रविवार को फिल्म ने की सबसे अधिक कमाई, चौथे दिन ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने किया इतना कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
satyaprem ki katha

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म  ‘सत्यप्रेम की कथा’ सिनेमाघरों में बकरीद यानी 29 जून को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को रिलीज़ हुए चार दिन हो गए है।

ऐसे में फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी रविवार को सबसे ज्यादा कमाई की है।  इस फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। फिल्म ने रविवार को ओपनिंग डे से भी ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने बजट की आधी कमाई वीकेंड पर कमा ली है।

फिल्म का बजट

 समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी फिल्म  ‘सत्यप्रेम की कथा’ का बजट करीब 60 करोड़ के आस पास है। ऐसे में फिल्म ने पहले वीकेंड में अपने बजट की आदि से भी ज्यादा कमाई कर ली है।

फिल्म ने 38.35 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 12 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने चौथे दिन ओपनिंग डे से ज्यादा की कमाई की है।

रविवार को हुई जबरदस्त कमाई

फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ का बिज़नेस किया था। फिल्म छुट्टी के दिन रिलीज़ हुई थी। ऐसे में फिल्म से उम्मीद थी वो बुमर ओपनिंग करेगी। फिल्म के दूसरे दिन थोड़ी गिरवाट देखने को मिली।

फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ ही कमा पाई। जिसके बाद शनिवार यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त हुई। फिल्म ने 10 करोड़  के आसपास की कमाई की।

बहुत सारी फिल्में मैदान में

फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। कार्तिक और कियारा स्टारर इस फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। ऐसे में अभी फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का काफी अच्छा मौका है। हालांकि काफी सारी फिल्में जुलाई में रिलीज़ होने जा रही है।

जिसमें से एक है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’। आलिया और रणवीर स्टारर ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसके अलावा 7 जुलाई को ’72 हूरें’ रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा 14 जुलाई को ‘अजमेर 92’ भी रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे ये फिल्में कार्तिक की फिल्म की कमाई में गिरावट ला सकती है।

 

Share This Article