Entertainment : The Family Man Season 3 Release Date: कब रिलीज होगा मनोज बाजपेयी के शो का सीजन 3? मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Family Man Season 3 Release Date: कब रिलीज होगा मनोज बाजपेयी के शो का सीजन 3? मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट

Uma Kothari
3 Min Read
family man season 3 manoj bajpayee

ओटीटी की बेहतरीन सीरीज में से एक मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन(The Family Man Season 3) के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के पहले दो पार्ट्स को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसी बीच ‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। चलिए जानते है कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब रिलीज (The Family Man Season 3 Release Date) होगा?

‘द फैमिली मैन को दर्शकों का मिला प्यार

साल 2019 में सीरीज का पहला सीजन ‘द फैमिली मैन सीज़न 1’ रिलीज हुआ था। जिसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे। सीरीज को शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद मेकर्स शो का दूसरा सीजन लेकर आए। साल 2021 में फैमली मैन सीजन 2 रिलीज किया गया था। इस शो से सामंथा रूथ प्रभु ने हिंदी ओटीटी पर कदम रखा था। इस सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। ऐसे में अब फैंस तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

शो कब होगा रिलीज? (The Family Man Season 3 Release Date)

खबरों की माने तो राज और डीके ने द फैमिली मैन सीज़न 3’ की रिलीज को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब डायरेक्टर से शो की रिलीज डेट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल शो की शूटिंग चल रही है। शेड्यूल का एंड होने वाला है। कुछ दिन और शूटिंग चलेगी। रिलीज को लेकर वो कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन ही रिलीज डेट का फैसला करेगा। लेकिन अगर उनकी माने तो वो अगले साल शो को रिलीज कर देंगे।

‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ कास्ट (The Family Man Season 3 Starcast)

‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में मनोज बाजपेयी के साथ अलावा प्रियामणि, श्रेया धनवंतरी और शारिब हाशमी अभिनय करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इसमें निम्रत कौर भी नजर आ सकती है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। खबरों की माने तो अगले साल तक शो का तीसरा सीजन मेकर्स रिलीज कर देंगे।

Share This Article