Big News : इन्वेस्टर्स समिट का एक्ज़ीबिशन एरिया सोमवार को भी खुला रहेगा, आज बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन्वेस्टर्स समिट का एक्ज़ीबिशन एरिया सोमवार को भी खुला रहेगा, आज बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Yogita Bisht
2 Min Read
exhibition area of Investor summit

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एक्ज़ीबिशन एरिया को सीएम धामी के निर्देश पर दो दिनों के लिए आम जनता के लिए खोला गया है। रविवार को इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

इन्वेस्टर्स समिट के एक्ज़ीबिशन को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद एफआरआई स्थित “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया” को रविवार को स्कूली छात्रों और आम जनता के लिए खोला गया था। रविवार को यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्कूली बच्चों के साथ आम जनता भी एग्जीबिशन एरिया को देखने के लिए पहुंची।

dehradun

सोमवार को भी खुला रहेगा एक्ज़ीबिशन एरिया

एफआरआई स्थित “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया” सोमवार को भी स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए खुला रहेगा। रविवार को बड़ी संख्या में एफआरआई पहुँचे छात्र-छात्राओं और आम जनता को विभिन्न स्टाल्स का भ्रमण कर उत्तराखण्ड के दो दशक की विकास यात्रा को क़रीब से जानने का अवसर प्राप्त हुआ।

dehradun

एक्ज़ीबिशन एरिया में ये है खास

बता दें कि एक्ज़ीबिशन एरिया में स्टाल्स पर जहां एक ओर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, एरोमा पार्क, प्लास्टिक पार्क, फ़ूड पार्क, वेलनेस पार्क, टिहरी डैम समेत विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड के पारंपरिक उत्पादों, हस्तकला, हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।