Dehradun : उत्तराखंड : निदेशालय के आदेश से पहले घोषित कर दी परीक्षा की डेट, पेपर भी छपवाए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : निदेशालय के आदेश से पहले घोषित कर दी परीक्षा की डेट, पेपर भी छपवाए

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022
जमीन पर बैठ कर परीक्षा देतीं छात्राएं।

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी : उत्तराखंड शिक्षा विभाग का गजब हाल है। यहां निदेशालय और जिलों के अधिकारियों के बीच संवादहीनता इस कदर है कि परीक्षा की डेट भी निदेशालय के निर्देश के बगैर बिना किसी पूर्व सूचना के जारी कर दी जाती है। इतना ही नहीं गृह परीक्षाओं के पेपर भी छपवा दिए जाते हैं। इस तरह की स्थिति से शिक्षक और छात्र दोनों परेशान हैं।

शिक्षा निदेशालय के आदेश आने से पहले ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं सात मार्च से कराए जाने की तिथि घोषित कर दी, जबकि शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक गृह परीक्षाएं 14 मार्च से कराने के आदेश दिए हैं। वहीं, जिला शिक्षा विभाग ने निदेशालय के बिना निर्देशन प्राप्त किए जिला स्तर पर ही प्रश्नपत्र छपवा दिए।

इस कारण अब इन प्रश्नपत्रों को खपाने के लिए जिला शिक्षा विभाग सात मार्च से ही गृह परीक्षाएं कराने के अलग- अलग तर्क देकर सफाई देने में लगा है। इधर, परीक्षाएं होने की तिथि कौन सी निर्धारित होगी, इसको लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बोर्ड परीक्षाओं से पहले माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह, सात, आठ और नौ के अलावा कक्षा 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक गृह परीक्षाएं कराई जानी है। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों ने पहले 26 फरवरी से गृह परीक्षाएं कराने की बात कही, इसके बाद फिर इस तिथि को बदलकर सात मार्च से निर्धारित कर बाकायदा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारियों ने आनन फानन में जिला स्तर पर गृह परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी बिना निदेशालय की सहमति के तैयार करवा दिए। अब शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से आदेश दिए हैं कि प्रदेश में सभी माध्यमिक स्कूलों में 14 मार्च से एक साथ गृह परीक्षाएं शुरू होंगी जो कि 26 मार्च तक चलेंगी।

गृह परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की सीडी बनाकर एससीआरटी से ही सभी जिलों में भेजी जाएगी तथा प्रश्नपत्र प्रिंट कराकर उनसे ही परीक्षाएं होंगी। निदेशालय के इस आदेश को लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हो गए हैं तथा सफाई देने में लग गए हैं।

इधर, बृहस्पतिवार को माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों के व्हाट्सएप ग्रुप में गृह परीक्षाओं को लेकर नया परीक्षा कार्यक्रम फिर से भेज दिया गया है, जिसमें गृह परीक्षाएं नौ मार्च से कराने का उल्लेख किया गया है। अब शिक्षक और विद्यार्थी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर परीक्षाएं किस तिथि से होंगी।

नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने कहा कि जिले में माध्यमिक स्कूलों में गृह परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात मार्च से ही होंगी। 14 मार्च से अन्य जिलों में परीक्षाएं होंगी। निदेशालय का आदेश आने से पहले ही हम जिला स्तर पर परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के साथ ही प्रश्नपत्र छपवा चुके हैं।

Share This Article