
वहीं विकास दुबे को मार गिराने के बाद गोरखपुर के घायल सिपाही ने कहा कि अब जाकर भरा है असली जख्म। अब शहीद साथियों के आत्मा को शांति मिली है। कानपुर एनकाउंटर में गोरखपुर के रहने वाले दारोगा सुधाकर पांडेय घायल हो गए थे। वहीं सुधाकर पांडेय से चौबेपुर थाना लाइन हाजिर होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब जहां भी भेजा जाएगा, वहां पर ज्वाइन करेंगे। फिलहाल सुधाकर पांडेय डिस्चार्ज होकर अपने आवास लखनऊ पहुंच गए हैं। कुछ दिनों में अपने गांव गोरखपुर गोला तहसील के बेलपार पाठक पहुंच जाएंगे। डॉक्टर द्वारा कुछ दिन के लिए बेड रेस्ट दिया गया है।