Highlight : उत्तराखंड : आंख खुलवाने जा रहे थे बुजुर्ग, अस्पताल से पहले पलटा वाहन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : आंख खुलवाने जा रहे थे बुजुर्ग, अस्पताल से पहले पलटा वाहन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

पौड़ी: जयहरीखाल विकासखंड में टसीला के पास सोमवार को एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। ये हादसे में 11 बुजुर्ग घायल हो गए। सभी आंखों के कैंप में इलाज के लिए जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी सुरक्षित बच गए। यह हादसा सतपुली-दुधारखाल-सिद्धखाल मार्ग पर हुआ। सभी लोग धुमाकोट से हंस अस्पताल सतपुली आ रहे थे।

वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी घायलों को खाई से निकालकर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया।जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि धुमाकोट से हंस अस्पताल सतपुली जा रही एक मैक्स टसीला के समीप दोपहर डेढ़ बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना में चालक समेत कार सवार 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुधारखाल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया। सभी लोग हंस अस्पताल में आंखों का इलाज करवाने जा रहे थे। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी घायलों की उम्र वाहन चालक को छोड़कर 60 से 80 साल के बीच है।

ये हुए घायल
सुल्तान सिंह, चेतन सिंह, ग्राम-भौन, श्यामा देवी, सविता देवी, मनवर सिंह, विजय सिंह, कपौत्री देवी, शंकर सिंह, सरस्वती देवी,ग्राम- सलाणा और 25 वर्षीय वाहन चालक तेजपाल सिंह घायल हो गए। सभी का इलाज हंस अस्पताल चमोलीसैंण में चल रहा है।

Share This Article