Big News : उत्तराखंड में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर, पुलिस डंडा लेकर मुस्तैद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर, पुलिस डंडा लेकर मुस्तैद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bharat band

bharat band

लक्सर : किसान आंदोलन की चर्चा देख भर में है। देशभर में किसान आंदोलन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी न्यूज चैनलों पर सिर्फ और सिर्फ किसान आंदोलन की चर्चाएं हैं और खबरें वायरल हो रही है। वहीं किसानों ने अपनी मांग मनवाने को लेकर आज 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भारत बंद का असर दिखा। उधमसिंह नगर में किसान अधिक हैं जिस कारण वहां असर दिखा लेकिन बात करें हरिद्वार के लक्सर की तो वहां भी इसका मिलाजुला असर देखने को मिला।

लक्सर में ज्यादातर दुकानें खुली रहीं और वाहनों की गति पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।  हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने शहक की कमान संभाली। पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस ने प्रचार प्रसार कर कहा कि जिसकी मर्जी वह दुकान बंद करें जबरदस्ती बंद करवाने वालों पर कार्रवाई होगी ।

Share This Article