Entertainment : 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर ने लगाई मोदी से गुहार, कहा मुझे गिरफ्तार कर जेल में मारा जा सकता है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर ने लगाई मोदी से गुहार, कहा मुझे गिरफ्तार कर जेल में मारा जा सकता है

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
film director

फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही फिल्म विवादों के बीच फंस गई है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है।

मोदी से लगाई मदद की गुहार

पुलिस के अनुसार फिल्म का ट्रेलर अलग-अलग गुठों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दे रहा है। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा के नाम क़ानूनी नोटिस जारी किया गया है। जिसमें निर्देशक को मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के सामने 30 मई को पेश होना है। इसी बीच सनोज ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और सीएम योगी से आस लगाई है।

डायरेक्टर को सता रहा जान का खतरा

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था की अब दूसरा किस्सा शुरू हो गया। फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ विवादों के बीच आ गई है। फिल्म के डायरेक्टर को अपनी जान खतरे में होने का डर है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है की उन्हें जेल भेज कर उनकी हत्या हो सकती है।

सनोज ने कहा आंदोलन जारी रहना चाहिए

फिल्म के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, केवल ट्रेलर की वजह से मेरे ऊपर FIR दर्ज हो गई है। अब मुझे जेल भेजकर मारा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा की अगर उन्हें बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा तो इसका मतलब उनकी मौत निश्चित है।अगर उन्हें कुछ हो जाए तो तब भी आंदोलन ना रुके।

सोशल मीडिया पर लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट

आगे डायरेक्टर ने कहा भारत देश में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है। लेकिन तानाशाह देश और देश के नागरिकों को अपना गुलाम मानते है। आगे उन्होंने कहा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को देखे बिना, ट्रेलर जाने बिना ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उन्हें गिरफ्त में लेकर मारा जा सकता है। उन्होंने केवल फिल्म बनाई है, कोई गुनाह नहीं किया है।


Share This Article