Highlight : धौंस जमाते रहे DGP, SP बोले : नियम तोड़ने की किसी को नहीं इजाजत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धौंस जमाते रहे DGP, SP बोले : नियम तोड़ने की किसी को नहीं इजाजत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsहिमाचल : बिना कर्फ्यू पास के पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी और उनके कुछ साथियों ने स्वारघाट सीमा से प्रदेश में दाखिल होने की कोशिश की। लेकिन, बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को दी, जिसके बाद इन सभी को स्वारघाट बॉर्डर से वापस भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक ने अपने कुछ साथियों को लेकर बिना किसी कर्फ्यू पास के हिमाचल की सीमा में घुसने का प्रयास किया।

पंजाब के पूर्व डीजीपी होने का हवाला देकर नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर प्रदेश में एंट्री देने का दबाव बनाया। लेकिन, जब पुलिसकर्मी नहीं माने तो सैनी ने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को फोन करके कहा कि उन्हें मंडी जिले के करसोग क्षेत्र में जाना है और उन्हें जाने दिया जाए। लेकिन दिवाकर शर्मा ने उन्हें नियमों का हवाला देकर प्रदेश सीमा में प्रवेश करने के लिए साफ मना कर दिया। स्वारघाट में सैनी लगभग दो घंटे तक अपने रुतबे की धौंस जमाते हुए करसोग जाने के लिए प्रवेश लेने की कोशिश करते रहे। एसपी बिलासपुर ने उन्हें हिमाचल की सीमा में प्रवेश देने से इंकार कर दिया।

दिवाकर शर्मा ने कहा है कि वह हिमाचल को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तय किए गए नियमों की अवहेलना की किसी को भी इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि स्वारघाट बैरियर पर अगर जरा सी चूक हुई तो कोरोना महामारी से न केवल बिलासपुर बल्कि नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर पड़ने वाले जिलों में संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में उन्होंने शुरू से ही इस मामले में किसी भी पद और होते हुए को दरकिनार रखते हुए नियमों को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article