Highlight : एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश का बेटा होने का कर्ज़, ये तस्वीर आपके आंखों में आंसू ला देगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश का बेटा होने का कर्ज़, ये तस्वीर आपके आंखों में आंसू ला देगी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsइंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को सलाम…ये लाइन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की गई पुलिस के अधिकारी की फोटो के साथ लिखी हैं। यह तस्वीर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शेयर की। इस तस्वीर ने लाखों दिलों को छू लिया है। कोरोना वायरस से जंग में डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ के बाद पुलिसकर्मी हैं, जो लॉकडाउन के दौरान दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में इस जांबाज पुलिसकर्मी की तस्वीर देख हजारों लोगों ने उनके जज्बे को सलाम किया।

फोटो में एक पुलिसकर्मी बाल्टी को टेबल की तरह इस्तेमाल कर उस पर खाना खाते नजर आ रहा है। घर की चौखट पर खड़ी बच्ची अपने पिता को दूर से देख रही है। पुलिसकर्मी भी अपनी परी को निहार रहा है। लेकिन कोरोना के खौफ के कारण पिता बेटी को छूने और उसे गले से लगा लेने की तमन्ना को मार देता है। इस फोटो ने सोशल मीडिया की जनता को इमोशनल कर दिया है। कई लोग लिख रहे हैं कि यह लम्हा देखकर उनकी आंखें भर आईं।

Share This Article