Pauri Garhwal : पौड़ी गढ़वाल : बारिश ने खोली ग्राम प्रधान और ठेकेदारों की पोल, सड़क के उड़ गए चीथड़े - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी गढ़वाल : बारिश ने खोली ग्राम प्रधान और ठेकेदारों की पोल, सड़क के उड़ गए चीथड़े

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में हो रही लगातार बारिश किसानो के लिए वरदान तो किसी के लिए काल समान साबित हो रही है। बात करें जनपद पोडी में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने तराई से लेकर पहाड़ों तक जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नदी नाले उफान पर हैं। पुलिस ने नदी किनारे ना जाने की अपील की है। फिलहाल जनपद में अभी तक कोई जान माल आपदा की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी प्रसासन हर तरह से अलर्ट मोड में है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने आपदा बचाव टीम को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ यह बारिश कई ग्राम प्रधानों और ठेकेदारों की पोल भी खोल दी है। जिन सड़कों का निर्माण कई लाख रुपए की लागत से हुआ था उन सड़कों के चीथड़े उड़ गए हैं। ठेकेदारों और ग्राम प्रधानों द्वारा सड़क निमार्ण में अच्छी क्वालिटी का मेटीरियल लगाने का दावा किया गयालेकिन इन दावों की पोल दो दिन की बारिश में ही खुल गई। जो सामग्री सड़क निर्माण में उपयोग की गई वो दो दिन की ही बारिश में धुल गई और अब सड़कों पर केवल गीली मिट्टी की चादर रह गई है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में रोष है।

Share This Article