National : देश में भारी बारिश से बुरा हाल, किसी राज्य में डूबी सड़के तो कहीं भूस्खलन से रास्ते जाम, कई लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में भारी बारिश से बुरा हाल, किसी राज्य में डूबी सड़के तो कहीं भूस्खलन से रास्ते जाम, कई लोगों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
The condition of the country is bad due to heavy rains

देशभर में कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही देखने को मिल रही है। कई हिस्सों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा असम के हाल बेहाल हैं। बाढ़ के कारण असम के 28 जिलों की करीब 23 लाख आबादी प्रभावित है। वहीं हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और बिहार के कई जिलों में नदियां डेंजर लेवल को पार कर गई है।

महाराष्ट राज्य में भारी बारिश

वहीं महाराष्ट राज्य की बात करें तो यहां के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मुंबई में 12 जुलाई तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

बिहार में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा

उधर, बिहार में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण 7 जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिसमें डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं यूपी में एक हफ्ते से जारी मूसलाधार बारिश और नेपाल से छोड़ें जा रहे पानी की वजह से नदियां उफान पर हैं। यहां डूबने और आकाशीय बिजली से 15 लोगों की मौत हो गई है।

हिमाचल और उत्तराखंड में हाल बेहाल

वहीं हिमाचल राज्य में विभिन्न हिस्से में बारिश की वजह से भूस्खलन की कई घटनाओं की वजह से राजमार्ग समेत 70 से ज्यादा सड़कों को बंद करना पड़ा है। ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है। यहां कुमांऊ क्षेत्र के तराई क्षेत्र में भारी बारिश से हालात काफी बेकाबू है। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा और सितारगंज में कई इलाके बाढ़ में डूब गए।   

Share This Article