National : किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, आरोपी के भी छलके आंसू, 14 महीने पहले किया था अगवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, आरोपी के भी छलके आंसू, 14 महीने पहले किया था अगवा

Renu Upreti
3 Min Read
The child started crying after hugging the kidnapper, the accused also shed tears

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने करीब 14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे को अपहरणकर्ता से बरामद कर लिया है। लेकिन इस अपहरण में एक अनोखा मंजर देखने को मिला। जिसके देख कुछ पल के लिए सभी की आंखे भीग गई।

आरोपी से बिछड़कर रोने लगा बच्चा

दरअसल, जब पुलिस के जवान ने जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंपना चाहा तो बच्चा रोने लगा। आरोपी ने 14 महीने तक इस बच्चे को अपनी कैद में रखा था। बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित कांस्टेबल है। बीते दिनों जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से उसे अरेस्ट किया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था।

11 महीने के बच्चे का किया था अपहरण

इसी आरोपी ने पिछले साल 14 जून को जयपुर के सांगानेर से पृथ्वी उर्फ कुक्कू का अपहरण किया था। उस समय वो सिर्फ 11 महीने का था। अब जब किडनैपर को गिरफ्तार किया गया है तो बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं था। थाने में बच्चा किडनैपर से बिछड़कर जोर-जोर से रोने लगा। यह देखकर किडनैपर के अलावा पुलिसकर्मियों की आंखों में भी आंसू आ गए। इस दौरान पुलिस ने कई बार उसके माता-पिता से बच्चे के बारे में पूछताछ की और फिर बच्चा उन्हें सौंप दिया। वहीं 14 महीने तक बच्चे को अपने पास रखने के बावजूद भी किडनैपर ने उसे किसी तरह की चोट नहीं पहुंचाई है। किडनैपर ने उसके लिए नए कपड़े से लेकर खिलौने तक हर ख्वाहिश पूरी की।

आरोपी का दावा बच्चा मेरा है

यही नहीं पुलिस कस्टडी में भी आरोपी 2 साल के पृथ्वी को खुद का बच्चा बता रहा था। उसका दावा है यह बच्चा उसका है। यही नहीं बच्चे के अपहरण के बाद आरोपी तनुज चाहर बच्चे की मां से अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार कॉल करता था और बच्चे की मां को भी वो अपने पास रखना चाहता था, इससे पुलिस को प्रेम प्रंसद की भी आशंका है।

कैसे पहुंची बच्चे तक पुलिस?

बता दें कि इस मामले को लेकर जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि 14 जून 2023 को सांगानेर सदर इलाके में 11 माह के पृथ्वी के बच्चे कुक्कु उर्फ पृथ्वी के अपहरण की सूचना मिली थी। आरोपी तनुज ने ही अपने चार-पांच साथियों के साथ बच्चें को उसके घर से किडनेप कर लिया था। अगवा किए गए बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की थी। इसके बावजूद पुलिस ने 27 अगसत् को खेतों में पीछा करते हुए आरोपी तनुज चाहर को पकड़ लिया और उसे जयपुर ले आई। फिलहाल आरोपी कस्टडी में रिमांड पर है।

Share This Article