Dehradun : कोरोना की जंग में दून की पाॅश काॅलोनी पाम सिटी का योगदान, विधायक को सौंपा 51 हजार का चेक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना की जंग में दून की पाॅश काॅलोनी पाम सिटी का योगदान, विधायक को सौंपा 51 हजार का चेक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून- कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में हर कोई आगे आ रहा है और कोरोना से लड़ने में अपना योगदान दे रहा है। कोई खाना बांटकर तो कोई पैसा देकर कोरोना से जंग लड़ने के लिए मदद कर रहा है।

इसी क्रम में राजधानी देहरादून की पाॅश काॅलोनी पाम सिटी ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 का चेक दिया गया। यह चेक पाम सिटी के अध्यक्ष एस एस तोमर ने स्थानीय विधायक विनोद चमोली को दिया। इस दौरान सोसाइटी द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली ने सभी पाम सिटी के निवासियों का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि इस महामारी के दौर में पाम सिटी द्वारा लगातार जरूरदमदों की सहायता भी की जा रही है जो सहारानीय है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद राजपाल पयाल के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान पाम सिटी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गंगवार, कर्नल दिनेश चंद्र बहुगुणा, पीसी खंडूरी, एमसी जोशी, सर्वेश भार्गव, विवेक तिवारी समेत पाम सिटी के बुद्विजीवी लोग भी मौजूद रहे।

Share This Article