Big News : बरसाती नाले के उफान में आने से बही कार, कार सवार पांच लोगों की ऐसे बची जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बरसाती नाले के उफान में आने से बही कार, कार सवार पांच लोगों की ऐसे बची जान

Yogita Bisht
2 Min Read
नाले में बही कार

प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को देहरादून में शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर में एक बरसाती नाले के उफान पर आने से एक इनोवा इसमें बह गई।

बरसाती नाले के उफान में आने से बही इनोवा

राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर के मलूक चंद क्षेत्र में अचानक एक बरसाती नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण नाले में एक इनोवा कार बह गई। कार को बहता देख उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

dehradun

ऐसे बची कार सवार पांच लोगों की जान

नाले के तेज बहाव में कार को बहता देख कार सवार लोग घबरा गए और चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे। जिसके बाद हसनपुर के प्रधान शराफत अली वहां पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को बुलाकर कार में सवार लोगों को बचाया।

कार को भी नाले से निकलवाया बाहर

कार सवार देहरादून निवासी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद शराफत अली ने जेसीबी से बांधकर कार को भी नाले से बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक कार देहरादून निवासियों की ही थी। जो कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित दंत चिकित्सालय में काम करते थे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।