Big News : मसूरी घूमने निकले पांच दोस्तों की कार खाई में गिरी, गाड़ी के उड़े परखच्चे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मसूरी घूमने निकले पांच दोस्तों की कार खाई में गिरी, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
big road accident

big road accident

मसूरी : 5 दोस्त मसूरी घूमने निकले लेकिन ये घूमना उनके लिए मातम बन गया। बीते दिन बुधवार शाम करीब 4:30 बजे मसूरी घूमने निकले पांच दोस्तों की कार मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमे दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गी। वहीं तीन दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें मैक्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि तीनों की हालत भी गंभीर है।

जानकारी मिली है कि पांचों दोस्त जॉर्ज एवरेस्ट से घूमकर देहरादून की ओर लौट रहे थे। करीब 4:30 बजे उनकी कार किमाड़ी के पास करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबति तीन घायल हो गए। पांच दोस्तों में से 2 दोस्त लक्सर, 2 रुड़की और 1 देहरादून से था। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस समेत 108 और फायर कर्मचारी पहुंचे। पांचों का रेस्क्यू किया। पांच में से दो की मौत हो चुकी थी। वहीं तीनों घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर पहले पैराफिट न होने के कारण अब तक ऐसे कई हादसे हो चुके हैं।

मृतकों की पहचान

सागर धीमान(20) निवासी चंद्रमणी रोड देहरादून

यश(18) पुत्र रवि दत्त निवासी आदर्श नगर रुड़की

घायलों की पहचान

अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी रायसी लक्सर,

विकास पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर

राहुल पुत्र नंद किशोर निवासी आदर्श नगर रुड़की

Share This Article