Pauri Garhwal : पौड़ी में फरासू के पास हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी में फरासू के पास हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

Yogita Bisht
1 Min Read
पौड़ी में हादसा

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सड़क हादसों से पूरा उत्तराखंड दहल गया है। शुक्रवार रात पौड़ी जिले में फरासू के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फरासू के पास वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

पौड़ी में फरासू के पास हुआ हादसा

पौड़ी जिले में फरासू के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था और उसमें दो लोग सवार थे। घटना की जानकारी पर तुरंत एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि वाहन खाई में पलट गया है जिसमें एक महिला और एक पुरुष बुरी तरह फंसे हुए थे।

SDRF ने कार सवार दोनों को किया रेस्क्यू

घटना स्थल पर पहुंचते ही एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। खाई की गहराई, घना अंधेरा और अत्यधिक चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी टीम ने कुशलता से रोप और स्ट्रेचर का उपयोग करके दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।