Haridwar : हरकी पैड़ी से तीन साल की बच्ची का अपहरण मामला, रुड़की से इस हाल में मिली मासूम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरकी पैड़ी से तीन साल की बच्ची का अपहरण मामला, रुड़की से इस हाल में मिली मासूम

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
तो इसलिए किया था हरकी पैड़ी से तीन साल की मासूम का अपहरण

हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से तीन साल की मासूम का अपहरण करने वाले आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें बीते 30 मार्च को यूपी के संभल निवासी एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। स्नान के दौरान ही गंगा घाट से व्यक्ति की तीन साल की बेटी गायब हो गई थी।

भीख मंगवाने के लिए किया था बच्ची का अपहरण

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी को रुड़की के तहसील गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी शामली के रूप में हुई है। सुरेंद्र ने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया था। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। उधर बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है।

CCTV में बच्ची को कंधे में ले जाता कैद हुआ था संदिग्ध

बता दें बीते 30 मार्च को संभल निवासी महेंद्र पुत्र यादराम अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। नाईसोता घाट के पास से उनकी तीन वर्षीय बेटी ज्योति गायब हो गई। तलाश करने पर कुछ पता न चलने पर महेंद्र ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति मासूम को कंधे पर बैठाकर ले जाते हुए दिखा।

मासूम को किया सकुशल बरामद

सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर आरोपी शामली की बस में सवार होता दिखा। एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बच्ची को ढूंढकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने शुक्रवार रात रुड़की के तहसील गेट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

बच्चों को देखकर लोग आसानी से दे देते हैं भीख : सुरेंद्र

आरोपी सुरेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने बच्ची का अपहरण उससे भीख मंगवाने के लिए किया था। क्योंकि बच्चों को देखकर लोग आसानी से भीख दे देते हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।