थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न चिनावाट बनी हैं। वह अपने देश की अब तक की सबसे युवा पीएम हैं। श्रेथा थाविसिन को थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट ने कई आरोप लगने के बाद पद से हटने के आदेश दिए थे। जिसके बाद सांसदों की मंजूरी से पाएटोंगटार्न चिनावाट को पीएम बनाया गया है। पाअटोंगटार्न 37 साल की हैं और उनके पिता टाकसिन चिनावाट भी थाईलैंड के पीएम रह चुके हैं, वह देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं।
थाईलैंड के मजबूत घराने से आती हैं नई पीएम
पाएटोंगटार्न चिनावाट थाईलैंड के एक मजबूत घराने से आती हैं। जिनके पिता टाकसिन चिनावाट एक मजबूत राजनेता रह चुके हैं। उन्हें निक नेम ung ing से भी जाना जाता है। हालांकि पाएटोंगटार्न चिनावाट को राजनीतिक में उतना अनुभव नहीं है लेकिन उनके परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड उनके लिए फायदेमंद हो सकता है।