National : डोडा में पीएम की रैली से पहले आतंकियों ने की फायरिंग, दो जवान शहीद, दो घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डोडा में पीएम की रैली से पहले आतंकियों ने की फायरिंग, दो जवान शहीद, दो घायल

Renu Upreti
1 Min Read
Terrorists opened fire before PM's rally in Doda, two soldiers martyred, two injured

डोडा में पीएम मोदी की चुनावी रैली से एक दिन पहले शुक्रवार को किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छात्रू इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। दो अन्य गंभीर रुप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, छात्रू इलाके के नायद गांव के ऊपरी इलाके के पिंगनाल दुग्गदा जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शाहपुरशाल चलाया था। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। अचानक हुई फायरिंग में चार जवान घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इलाके को घेर लिया गया है। ऑपरेशन जारी है।

डोडा जिले में अलर्ट

मुठभेड़ शुरु होने के बाद किश्तवाड़ के साथ ही डोडा जिले में भी अलर्ट कर दिया गया है। अतिरिक्त नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा बलों की ओर से जगह-जगह औचक निरीक्षण किया जा रहा है।  

Share This Article