National : Jammu Kashmir: फौज की वर्दी में आए आतंकियों ने की श्रद्धालुओं से भरी बस में गोलीबारी, 10 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jammu Kashmir: फौज की वर्दी में आए आतंकियों ने की श्रद्धालुओं से भरी बस में गोलीबारी, 10 की मौत

Renu Upreti
3 Min Read
terrorist attack
terrorist attack

जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। कई लोग इस हमले में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला रियासी जिले के कंदा इलाके में हुआ है। आंतकियों ने 10 श्रद्धालुओं से भरी बस में हमला किया था। जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। अभी तक इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 33 लोग इस हादसे में घायल हताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस पर लगभग 30 गोलियां बरसाई गई थी जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।

खाई में गिरी बस पर भी होती रही फायरिंग


घायलों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि शिवखोड़ी से वह दोपहर में दर्शन कर लौट रहे थे। सफर शुरु हुए आधा घंटा ही हुआ था कि एक आतंकी सेना की वर्दी पहने अचानक बस के सामने आया और उसने गोलियां चलानी शुरु कर दी। जिसके बाद चीख-पुकार मचने लगी और बस खाई में जा गिरी। जिसके बाद खाई में गिरी बस पर भी फायरिंग होती रही। कई देर बाद लोगों को बस से बाहर निकाला गया।

गोलियों के खोखे बरामद

हादसे की जगह से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। यह खोखे इंसास राइफल के बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यही आतंकी पहले भी कुछ मामलों में शामिल रह चुके हैं। इस पूरे मामले पर कई सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुरक्षा के मामले में चूक को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं अमित शाह ने भी कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया

इस पूरी घटना को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दुख जताया है। उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे की खबर से मैं बहुत परेशान हूं। हमले में कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Share This Article