National : Poonch में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों ने की फायरिंग, 5 जवान घायल, एक शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Poonch में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों ने की फायरिंग, 5 जवान घायल, एक शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Renu Upreti
2 Min Read
Terrorists fired on Air Force convoy
Terrorists fired on Air Force convoy

जम्मू कश्मीर के Poonch में एयरफोर्स के काफिले पर शनिवार शाम को आतंकी हमला हुआ। इस हमले मं 5 जवान घायल हो गए हैं। पुंछ में आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर हैं। राष्ट्रीय राइफ्लस यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया है।

एक जवान हुआ शहीद, तीन जवानों की हालत स्थिर

हमले के बाद घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरे जवान की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, उनका इलाज चल रहा है, जबकि तीन जवानों की हालत स्थिर है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की थी, आतंकियों ने ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया।

आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

पुंछ के एयरफोर्स पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने सेना के काफिले पर कई राउंड फायरिंग की। सर्च ऑपरेशन में मदद के लिए इलाके में सेना और पुलिस की अन्य टुकड़ियां भेज दी गई हैं। तलाशी अभियान का मकसद हमले के लिए जिम्मदार आतंकवादियों का पता लगाना है। साथ ही सुरक्षा बलों ने जांच चौकियां भी स्थापित की हैं।

Share This Article