Nainital : काठगोदाम रेलवे जंक्शन पर 'आतंकी हमला', तीन लोग घायल, जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काठगोदाम रेलवे जंक्शन पर ‘आतंकी हमला’, तीन लोग घायल, जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
काठगोदाम रेलवे जंक्शन पर आतंकी हमला

कुमाऊं के आखिरी और सबसे बड़े काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आतंकी हमले की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आतंकी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ने लगी.

काठगोदाम रेलवे जंक्शन पर ‘आतंकी हमला’

भारी बारिश के बीच सूचना मिली कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है. स्टेशन पर पहुंचे यात्री भी असमंजस में पड़ गए. जहां पुलिस प्रशासन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. आतंकी हमले की सूचना मिलते ही एटीएस आतंकवाद निरोधक दस्ता के साथ ही बम निरोधक दस्ता, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ व मेडिकल टीम के साथ ही अग्निशमन दल भी वहां पहुंच गया.

मॉक ड्रिल में जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

मॉक ड्रिल में तीन लोग घायल हो गए. जहां पुलिस प्रशासन ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि एक आतंकी घायल हो गया. पुलिस एक आतंकी को पकड़ने में कामयाब रही. इस दौरान दिल्ली से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी स्टेशन पर पहुंच गई थी. यात्री घबरा गए और इधर-उधर भागते नज़र आए. फिर वहां बचाव कार्य शुरू किया. बाद में यात्रियों को पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी, जिसके बाद यात्रियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली.

मॉक ड्रिल के दौरान 80 से 90 जवान रहे मौजूद

मॉक ड्रिल के दौरान हर जगह पर एक एम्बुलेंस, दमकल, डॉग स्क्वायड और 80 से 90 जवान मौजूद रहे. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम जनता को इस बात के प्रति जागरूक करना है कि आपातकालीन स्थिति में खुद के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को कैसे सुरक्षित रखा जाए.

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश

एसपी सिटी ने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन कुमाऊं का सबसे बड़ा स्टेशन है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जहां कैंची धाम के लिए भी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. भविष्य में किसी भी तरह की आतंकी घटना से कैसे निपटा जाए, इसे लेकर मॉक ड्रिल की गई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।