जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह एक आतंकी हमला हो गया। इस हमले के बाद सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरु हुआ। इस एनकाउंटर में एक जवान की शहादत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक मेजर समेत चार जवान भी घायल हो गए हैं।
एक आतंकी को किया ढेर
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच यह एनकाउंटर माछिल सेक्टर के पास हुआ है। हमले में घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस आतंकी हमले में एक भारतीय जवान की शहादत हुई है। अब तक जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
कैसे हुआ हमला?
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के जवानों को कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, इसलिए सर्च ऑपरेशन चल रहा था, तभा आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें कुछ जवान घायल हो गए। दूसरी ओर ये भी आशंका जताई जा रही है कि हमले के बाद आतंकी जंगल में भाग गए। अतिरिक्त जवानों को जंगल में भेजा गया जो कि आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं।