Dehradun : दून में खत्म हुआ पुलिस का इकबाल, क्लेमेंट टाउन इलाके में भिड़े छात्रों के दो गुट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून में खत्म हुआ पुलिस का इकबाल, क्लेमेंट टाउन इलाके में भिड़े छात्रों के दो गुट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CRIME

देहरादून में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अपराधियों में वर्दी का खौफ मानो खत्म सा हो गया है। दिनदहाड़े खुलेआम बदमाश अपराध को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। बुधवार देर रात क्लेमेंट टाउन इलाके के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

बुधवार रात एक तरफ प्रेम नगर में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर गाला रेत कर हत्या का मामला सामने आया था। वहीं दूसरी तरफ देर रात 11:00 से 11:30 के बीच क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्ष के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। युवक क्लेमेंट टाउन के ही एक निजी कॉलेज के बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दो गाड़ी दिख रही है। कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एसएसपी ने अधिकारीयों को किया लाइन हाजिर

मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। हालंकि एसएसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन और उपनिरीक्षक राकेश पवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना क्लेमेंट टाउन को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।