Champawat : उत्तराखंड में गुलदार का आतंक : फिर महिला को बनाया अपना निवाला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक : फिर महिला को बनाया अपना निवाला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
leopard attack

leopard attack

चंपावत : उत्तराखंड में गुलदार का आतंक जारी है। एक बार फिर से गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। एक बार फिर से एक गांव में दहशत फैल गई। गांव का नाम है ढकना जो की चंपावल जिले में है.

आपको बता दें कि चंपावत के ढकना गांव में एक गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एकहथिया नौले के समीप के जंगल की है। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे ग्राम ढकना बडोला की महिलाएं एकहथिया नौला के समीप स्थित जंगल में चारा पत्ती लाने गई थीं। दोपहर को गुलदार ने ढकना निवासी रमेश सिंह नरियाल की पत्नी मीना देवी (३५) पर हमला कर दिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इससे साथ में आई अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई। उसी जंगल में एक गडरिया भेडो के साथ रुका था। महिलाओं की चीख सुनकर गडरिया व आसपास मौजूद लोग उस ओर भागे। गडरिये के कुत्तों के भोंकने और लोगों का शोरगुल करने से गुलदार महिला को छोड कर भाग गया।

Share This Article