Kotdwar News: कोटद्वार में हाथी ने बुजुर्ग को कुचला।

Kotdwar News: कोटद्वार में हाथियों का आतंक, जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को कुचला, मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
BUJURG KI MAUT जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचला

Kotdwar News: कोटद्वार में पिछले कुछ समय से हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लैंसडॉन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में हाथी ने जंगल में चारा पत्ती लेने गए एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। बता दें बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद जंगल से बरामद किया गया।

जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचला

Elephant Attack: मृतक बुजुर्ग की पहचान राजेंद्र सिंह (75) के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को कोटद्वार रेंज में ग्रष्टनगंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए गए थे। उसी दिन से वह लापता चल रहे थे। सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव जंगल में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

तीन दिन बाद जंगल से बरामद किया शव

घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है। मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।