Entertainment : TBMAUJ Advance Booking: पहले ही दिन धमाल मचाएंगी शाहिद-कृति की फिल्म? जानिए एडवांस बुकिंग का कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

TBMAUJ Advance Booking: पहले ही दिन धमाल मचाएंगी शाहिद-कृति की फिल्म? जानिए एडवांस बुकिंग का कलेक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
SHAHID-KRITI

TBMAUJ Advance Booking Day 1: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ शुक्रवार यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म के एडवांस बुकिंग में काफी टिकट बुक हो चुके है।

टिकटों की प्री सेल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म पहले दिन बम्पर कमाई कर सकती है। ऐसे में चलिए जानते है की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की एडवांस बुकिंग

पहली बार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी बड़े पर्दें पर नजर आएगी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है। रोम-कोम इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी शानदार रही।

ऐसे में अब फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के 43 हजार 338 टिकट बुक हो गए हैं। फिल्म ने अब तक 93.95 लाख का कलेक्शन कर लिया है।

पहले दिन फिल्म करेगी शानदार कमाई

बता दें कि ये फिल्म के अर्ली एस्टीमेट हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में उछाल आ सकता है। बता दें शाहिद कृति की ये फिल्म हिंदी सोलो रिलीज़ है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कोई और बड़ी फिल्म न होने के चलते ये फिल्म शानदार कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत कर सकती है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ स्टार कास्ट

अमित जोशी द्वारा डायरेक्ट की गई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

Share This Article