National : क्या EVM में पहले से सेटिंग है? बीजेपी को तेजस्वी यादव ने बताया झूठी पार्टी, 400 के नारे पर उठाए सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या EVM में पहले से सेटिंग है? बीजेपी को तेजस्वी यादव ने बताया झूठी पार्टी, 400 के नारे पर उठाए सवाल

Renu Upreti
1 Min Read
Tejashwi Yadav raised questions on 400 slogan
Tejashwi Yadav raised questions on 400 slogan

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाई। रामलीला मैदान में हुई रैली में सभी बड़े नेता पहुंचे और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर भी सवाल उठाए। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग 400 पार का नारा दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम में सेटिंग है।

तेजस्वी यादव ने पूछा कि यह लोग नारा लगा रहे हैं, क्या वह सच होगा या फिर शासन बदलेगा? तेजस्वी ने जनसभा में कहा कि देश की मालिक जनता है और वही तय करेगी कि कौन सत्ता में बैठेगा?

तेजस्वी ने बीजेपी को बताया सबसे झूठी पार्टी

वही तेजस्वी ने बीजेपी को सबसे झूठी पार्टी बताया। उन्होनें कहा कि भाजपा के लोग यूरिया को भी चीनी बता कर बेच देते हैं, यह लोग आंख फोड़कर चश्मा देते हैं और फिर कहते हैं देखो हमने चश्मा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी बिल्कुल चीनी माल जैसी गारंटी है।

Share This Article