Highlight : सीएम धामी के निर्देशों की हो रही अवहेलना, फरियादियों की समस्या सुनने नहीं पहुंचे अधिकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी के निर्देशों की हो रही अवहेलना, फरियादियों की समस्या सुनने नहीं पहुंचे अधिकारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
औपचारिकता मात्र रह गया तहसील दिवस, सीएम धामी के निर्देश के बाद भी नहीं हो रहा फरियादियों की समस्या का निस्तारण

लोगों की समस्याओं को लेकर सरकारी कर्मचारी कितने गंभीर है इसकी बानगी हल्द्वानी तहसील दिवस में देखने को मिली. जहां तहसील दिवस एक औपचारिकता बनकर रह गया है. सीएम धामी के निर्देश के बाद भी जन शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारी गंभीर नहीं है.

औपचारिकता मात्र रह गया तहसील दिवस

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हर महीने के पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है. लेकिन अब यह तहसील दिवस धीरे-धीरे केवल औपचारिकता बनकर रह गया है. हल्द्वानी तहसील में लगे तहसील दिवस में कई विभागों के अधिकारी लम्बे समय से नहीं आ रहे हैं.

अधिकारियों पर लगाए गुमराह करने के आरोप

बिजली, पानी, स्कूलों में एडमिशन, राशन कार्ड सहित नगर निगम की विभिन्न समस्याएं लोगों द्वारा आज तहसील दिवस में उठाई गई. इस दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र से आए लोगों ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय गुमराह करने का आरोप लगाया. इस दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं पाए गए.

मौके पर मौजूद नहीं थे कई अधिकारी

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. जो विभाग के अधिकारी आज तहसील दिवस पर यहां नहीं आए हैं. उनके खिलाफ स्पष्टीकरण लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।