Big News : टिहरी : रात को खाई में गिरा डंपर, सुबह चला पता, चालक-परिचालक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी : रात को खाई में गिरा डंपर, सुबह चला पता, चालक-परिचालक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ACCIDENT IN HILLS

ACCIDENT IN HILLS

टिहरी में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि टिहरी में ये हादसा लंबगांव-बीजपुर मोटर मार्ग पर हुआ है। यहां एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमे एक ही गांव के निवासी चालक-परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि इस हादसे की जानकारी लोगों और पुलिस को सुबह लगी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापनगर के लंबगांव-बीजपुर मोटर मार्ग पर जलकूर गदेरे के पास बीती देर रात एक डंपर खाई में जा गिरा। इस हादसे में डंपर में सवार चालकर औऱ परिचालक की मौत हो गई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। रात को हुए हादसे की जानकारी किसी को नहीं लगी। सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर डंपर पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान चालक जयराज सिंह 28 साल पुत्र कुंवर सिंहऔर परिचालय संतोष सिंह उम्र 35 साल पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में हुई। दोनों मृतक कंडियाल गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना के संबंध में विस्तृत विवरण नहीं मिल सका है। पुलिस दुर्घटना के कारणों को जांच रही है।

Share This Article