Sports : रोहित शर्मा की तरह छक्कों की बरसात करती है उत्तराखंड की ये बेटी, ऑस्ट्रेलिया में खेली धुआंधार पारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रोहित शर्मा की तरह छक्कों की बरसात करती है उत्तराखंड की ये बेटी, ऑस्ट्रेलिया में खेली धुआंधार पारी

Uma Kothari
2 Min Read
UTTARAKHAND RAGHVI BISHT AND CRICKETER ROHIT SHARMA

उत्तराखंड की बेटियां हर फिल्ड में ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। फिर चाहे वो स्पोट्स हो, एटरटेनमेंट इंडस्ट्री हो या फिर पढ़ाई हो। देवभूमि की बेटियों की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल क्रिकेट में स्नेह राणा और एकता बिष्ट जैसी खिलाड़ी पहले ही देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे में इस लिस्ट में पहाड़ से निकली एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।

उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने किया कमाल

उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने क्रिकेट में कमाल कर दिया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में राघवी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में भारत की ओर से राघवी ने सर्वाधिक रन बनाए। टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट की वजह से टीम A आखिरी वनडे मैच में 171 रनों के बड़े मार्जिन से जीतने में कामयाब हुई। बता दें कि इससे पहले के दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

हिटमैन की फैन हैं राघवी बिष्ट

टिहरी की राघवी हिटमैन यानी रोहित शर्मा की फैन हैं। वो रोहित की तरह ही लंबे छक्के मारती है। राघवी ने एक बार इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्होंने पुल शॉट मारना रोहित को देखकर ही सीखा है। वो पुल शॉट के गुरु हैं। साल 2022 में अंडर-19 वनडे मैच में दोहरा शतक भी लगा चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया में राघवी का शानदार प्रदर्शन

राघवी का सपना देश के लिए खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन वनडे सीरीज में उन्होंने 82,70 और 53 रनों की पारी खेली। तीन मैचों में उन्होंने टोटल 205 रन बनाए। राघवी एक बेहतरीन खिलाड़ी है। उम्मीद है कि उत्तराखंड की ये बेटी भी जल्द ही वीमेंस क्रिकेट टीम में शामिल होगी और वहां भी अपने शानदार प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी।


Share This Article