Tehri Garhwal : टिहरी : देर रात राजस्व उपनिरीक्षक से बदसलूकी, चारों युवक मौके से फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी : देर रात राजस्व उपनिरीक्षक से बदसलूकी, चारों युवक मौके से फरार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

appnu uttarakhand newsटिहरी : कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। देश में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाया जो की अभी भी जारी है। ऐसे में पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी लोगों की सेवा में लगे हैं लेकिन उनके साथ बदसलूकी और उन पर हमला किया जा रहाहै जो की निंदनीय है।

चार व्यक्तियों के विरुद्ध कीर्तिनगर थाने में मुकदमा दर्ज

वहीं टिहरी से भी अधिकारी के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जिसमे लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध कीर्तिनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीती रात को 10 से 11 बजे के बीच का मामला

उपजिलाधिकारी कीर्ति नगर संदीप तिवारी ने बताया कि बीती रात को 10 से 11 बजे के बीच चार लोग बिना अनुमति के घूमते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक (क्षेत्र मलेथा) रविन्द्र कुमार द्वारा गुरुग्राम से लौटे व्यक्तियों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्थाये की जा रही थी। इसी दौरान इन 4 व्यक्तियों रणजीत सिंग जाखी, विकास दुमोगा, संतोष मेहता एवं दिगंबर सिंह द्वारा व्यवस्था कार्यों में बाधा डाली गई। साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक से बदसलूकी की गई।

बात बिगड़ने पर कीर्तिनगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपरोक्त चारों व्यक्ति दुपहिया वाहनों के द्वारा मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उपरोक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 186/188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51(B) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article