Dehradun : किशोरी ने खुद रची थी अपने अपहरण की कहानी, माता-पिता से नाराज थी नाबालिग, वजह जान उड़ जाएंगे होश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किशोरी ने खुद रची थी अपने अपहरण की कहानी, माता-पिता से नाराज थी नाबालिग, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
किशोरी ने खुद रची अपहरण की कहानी, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण की सूचना झूठी निकली। किशोरी ने खुद अपने अपहरण की सूचना परिजनों को दी थी। पुलिस ने खुद मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

किशोरी ने खुद रची थी अपने अपहरण की कहानी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जानकारी मिली थी कि पटेलनगर के चमन विहार कालोनी में एक नाबालिक के अपहरण का प्रयास किया गया। सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के सम्बंध में नाबालिक से जानकारी ली। मबलिग ने पूछताछ में बताया कि वो शाम करीब 7 बजे टयूशन से घर आ रही थी। इस दौरान कार सवार दो व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया।

CCTV में नहीं मिला कोई सुराग

किशोरी ने बताया मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने में सफल रही। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में ऐसी किसी घटना का होना तस्दीक नही हो पाया। लेकिन प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने किशोरी के बताए अनुसार घटनास्थल व अन्य मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चैक किए।

काउंसलिंग के दौरान सामने आया सच

पुलिस ने बताया सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना का होना नही पाया गया। जिसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह पहले ओलम्पस हाईस्कूल में पढ़ती थी। लेकिन इस वर्ष उसके परिजनो ने उसका दाखिला मांउट लिट्रा स्कूल में कराया गया। सोमवार को किशोरी पहली बार नए स्कूल में गई थी। लेकिन कोई नया मित्र न होने के कारण उसका स्कूल में मन नही लगा।

माता-पिता से नाराज थी किशोरी

किशोरी ने बताया पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिये उसने अपने परिजनो को स्कूल के पास टयूशन से आते समय दो व्यक्तियों द्वारा कार से उसका अपहरण करने और मौका पाकर वहां से भाग जाने की झूठी सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।