Nainital : उत्तरायणी मेले से लौट रही थी किशोरियां, ABDO अधिकारी ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरायणी मेले से लौट रही थी किशोरियां, ABDO अधिकारी ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Accident एक्सीडेंट

नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने उत्तरायणी मेले से लौट रही तीन किशोरियों को कुचल दिया. हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि दो घायल हैं. बताया जा रहा है चालक नशे में धुत होकर वाहन दौड़ा रहा था. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

उत्तरायणी मेले से लौट रही तीन किशोरियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

जानकारी के अनुसार नाथूनगर निवासी आनंद सिंह की बेटी माही (14) अपनी बड़ी बहन कनक (17) गांव की सहेली ममता (15) पुत्री जीतेन्द्र सिंह के साथ उत्तरायणी मेले में गई थी. मेले से लौटते हुए हल्द्वानी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने किशोरियों को रौंद दिया.

चालक मौके से फरार

हादसे में गंभीर घायल तीनों किशोरियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान माही की मौत हो गई. जबकि कनक ओर ममता का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि किशोरियों को टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया.

नशे में गाड़ी दौड़ा रहा था चालक

चालक की कार एक किलोमीटर आगे जाकर पहाड़ी से टकरा गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है. जो नशे में धुत होकर गाड़ी दौड़ा रहा था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।