Almora : स्कूटी से फर्राटा भर रहा था किशोर, पुलिस ने वसूला 25 हजार का जुर्माना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूटी से फर्राटा भर रहा था किशोर, पुलिस ने वसूला 25 हजार का जुर्माना

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
स्कूटी से फर्राटा भर रहा था किशोर, पुलिस ने काटा 25 हजार का चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने स्कूटी दौड़ाते एक किशोर के अभिभावकों से 25 हजार रुपए का चालान वसूला है.

पुलिस ने वसूला 25 हजार का जुर्माना

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने स्कूटी भगाते एक किशोर को पकड़ा है. किशोर यातायात के नियमों की धजिया उड़ा रहा था. पुलिस ने किशोर के अभिभावकों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की हिदायत दी है.

यात्रियों को किया जागरूक

वहीं पुलिस ने आज टैक्सी, बसों की सघन चेकिंग की. इस दौरान पुलिस neb बस चालकों और परिचालकों को बसों में क्षमता से अधिक सवारी ना लेकर जाने की हिदायत दी. इसके साथ ही समय-समय पर बसों का सही प्रकार से रखरखाव करने के लिए निर्देशित किया. पुलिस ने यात्रियों को जागरूक किया कि यदि बस चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं तो तुरंत इमरजेंसी नम्बर 112 पर काल कर शिकायत करें, जिससे दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।