Sports : टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट, पारी और 132 रनों से आस्ट्रेलिया को हराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट, पारी और 132 रनों से आस्ट्रेलिया को हराया

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
india won 1 test match

india won 1 test match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट को भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया। 10 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया। नागपुर में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। 132 रन से हराकर टीम इंडिया ने टेस्ट में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पे ढेर हो गयी थी और आज मैच के तीसरे दिन मात्र 91 रन पर आल आउट हो गयी। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे। जिसमे रोहित शर्मा ने शतक और रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्ध शतक लगाया था।

टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन आश्विन ने बेहतरीन बोलिंग करा कर 5 विकेट झटके, तो वही मुहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर के खाते में 1 सफलता आई। वही अगर बात की जाए ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी की तो स्टीव स्मिथ ही थे जिन्होंने नाबाद 25 रनो की पारी खेली।

जडेजा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए और हाफ सेंचुरी भी जड़ी। वही दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।