Highlight : सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, आयरलैंड से होगा मुकाबला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, आयरलैंड से होगा मुकाबला

Yogita Bisht
3 Min Read
TEAM INDIA

सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। जिसमें टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड से होगा। भारत का चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। आयरलैंड से मुकाबला जीतकर भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया

महिला टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड सोमवार को आपस में भिड़ेंगे। टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए आज मैदान में उतरेगी। सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को आयरलैंड को हराना होगा।

पार्ल के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा मुकाबला

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 20 फरवरी को पार्ल के सेंट जॉर्ज पार्क में मुकाबला होगा। इस मैच को अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। वहीं आयरलैंड इस टूर्नामेंट में भारत को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करने का प्रयास करेगा।

पिछले मुकाबलों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पर दर्ज की थी जीत

टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ हुए मुकाबले में जीत दर्ज की थी। जबकि पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 11  रनों से हार गया था। जिसके चलते ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर भारत दूसरे स्थान पर है। आयरलैंड से जीतकर भारत अपनी सेमीफइनल की सीट पक्की कर सकता है।

आपको बता दें कि आयरलैंड इस से पहले हुए तीनों मुकाबले हार चुकी है। जिसकी वजह से वह भारत को हराकर इस टूर्नामेंट से निकलना चाहेगा। अगर आयरलैंड भारत को हरा देता है तो भारत का सेमीफइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।

पॉइंट्स टेबल पर पोजीशन (ग्रुप बी )

पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर छह पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड है। जो कि सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। उसके बाद भारत चार पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर चार पाइंट्स के साथ वेस्टइंडीज है। जबकि चौथे स्थान पर दो पाइंट्स के साथ पाकिस्तान है। आयरलैंड पॉइंट्स टेबल पर शून्य पॉइंट्स के साथ पांचवे पे स्थान पर है।

 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।