भारतीय टीम(Team India) विश्व चैंपियन बन वतन लौट रही है। बता दें कि बारबाडोस में तूफान के अलर्ट के चलते बीते तीन दिनों से भारतीय टीम और स्टाफ फंसे हुए ते। ऐसे में अब चैंपियंस कल सुबह भारत पहुंच जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में हराकार खिताब अपने नाम किया था।
विश्व चैंपियन Team India भारत के लिए हुई रवाना
आज यानी बुधवार को टीम भारत के लिए रवाना हो गई। बता दें कि बीते रविवार को ही टीम के घर वापस लौटने का प्लान था। हालांकि बेरिल तूफान के चलते सरकार ने हवाई अड्डे बंद कर दिए।
जिसके चलते उड़ानें रद्द हो गईं। ऐसे में अब फाइनली टीम की वतन वापसी हो रही है। कल यानी गुरुवार को सुबह छह बजे तक टीम दिल्ली पहुंच जाएगी। जिसके बाद 11 बजे वो पीएम मोदी(PM Modi) से मुलाकात करेंगे। जहां मोदी उन्हें सम्मानित करते नजर आएंगे। खबर ये भी है कि इससे पहले खिलाड़ी रोड शो भी कर सकते हैं।
टीम इंडिया PM Modi से करेगी मुलाकात
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए एक खास विमान को भेजा गया है। कल सुबह छह बजे तक टीम दिल्ली पहुंच जाएगी। बता दें कि खिलाड़ी पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। जिसके बाद विमान मुंबई के लिए निकलेगा।जहां टीम के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा।इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में टीम, कोच और स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा।