Sports : Team India Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम पर पैसों की बरसात, हारकर भी न्यूजीलैंड को मिले करोड़ों - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Team India Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम पर पैसों की बरसात, हारकर भी न्यूजीलैंड को मिले करोड़ों

Uma Kothari
2 Min Read
Champions Trophy 2025 Final ind vs nz team india prize money

टीम इंडिया जीत गई…। टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब आखिरकार अपने नाम कर ही लिया। टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। देश में हर तरफ जश्न का माहौल है। भारत को खिताब जीतने पर ट्रॉफी के साथ-साथ करोड़ों रूपए भी मिले है।

बीते दिन यानी रविवार को हुए फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) में भारत और न्यूजीलैंड(ind vs nz) की भिड़ंत हुई। हार के बावजूद न्यूजीलैंड को भी मोटी रकम मिली है। तो वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम्स को भी पैसे मिले है। चलिए जानते है कि किस टीम को कितनी प्राइज (Team India Prize Money) मनी मिली है।

खिताब जीतने पर भारत को मिली इतनी प्राइज मनी (Team India Prize Money)

रविवार को हुए Champions Trophy 2025 Final मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारत ने चार विकेट से मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम ने 49 वें ओवर में भी पूरा कर लिया। भारत को जहां खिताब जीतने पर2.24 मिलियन डॉलर यानी की 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है। तो वहीं न्यूजीलैंड को फाइनल में हारने के बाद भी करोड़ों रूपए मिले है। रनरअप न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानी की करीब 9.74 करोड़ रुपए मिले है।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी मिली प्राइज मनी

इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है। सेमीफाइनल में चार टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी। ऐसे में दोनों ही टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 4.87 करोड़ की समान राशि मिली है।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी मिली प्राइज मनी

इसके साथ ही ग्रुप स्टेज तक सीमित रहने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है। दोनों बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम को करीब 3-3 करोड़ रुपए की धनराषि मिली है। Champions Trophy 2025 में सातवें और आठवें नंबर पर रही पाकिस्तान और इंग्लैंड को करीब 1.22 करोड़ रुपए मिले है।

Share This Article