Uttarakhand : शिक्षा मंत्री पर व्यंग करना शिक्षक को पड़ा भारी, वेतन रोककर बैठा दी जांच, ये है पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शिक्षा मंत्री पर व्यंग करना शिक्षक को पड़ा भारी, वेतन रोककर बैठा दी जांच, ये है पूरा मामला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
shiksha nideshalay dehradun

सरकार की नीतियों पर अक्सर खुलकर अपनी राय रखने वाले और सोशल मीडिया पर सूबे के शिक्षा मंत्री पर व्यंग लिखने के आरोप में शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ जांच बैठा दी है। जांच पूरी न होने तक उनका वेतन पर भी रोक लगा दी है। बता दें शिक्षक पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर व्यंग लिखने का आरोप है।

वेतन रोककर बैठाई जांच

बीते 10 जुलाई को राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा के खिलाफ शिक्षा मंत्री के एक समर्थक ने सीईओ डॉ आनंद भरद्वाज से शिकायत की थी। सीईओ ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए बीईओ संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर बहुगुणा का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।

बीते बुधवार को मुकेश प्रसाद बहुगुणा को कार्यालय में बुलाकर उनके बयान दर्ज करवाए गए हैं। बता दें वर्तमान में बहुगुणा पौड़ी के जीआईसी मुंडेश्वर में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में तैनात हैं।

ये है पूरा मामला

बताते चले कुछ दिनों पहले शिक्षक ने शिक्षा मंत्री के चर्चित बारिश ऐप पर व्यंग किया था। बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बारिश रोकने के लिए धन सिंह रावत एप की बजाए स्कूल की छुट्टी का सरकारी परमादेश बनाते तो ज्यादा असरदार रहता। मालूम हो शिक्षा मंत्री का ऐप की मदद से बारिश को आगे पीछे किए जाने का बयान खूब चर्चा में रहा था।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।