पौड़ी में रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक किल्बौखाल के शिक्षक पर स्कूल में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर बच्चों से अभद्रता करने के आरोप थे। आरोप साबित होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
शराब पीकर बच्चों से अभद्रता करने को आरोप
बता दें कुछ समय पहले मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी थे। उप शिक्षा अधिकारी ने मामले को लेकर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को सौंपी दी है।
आरोप साबित होने के बाद किया निलंबित
जांच रिपोर्ट में विद्यालय में सेवारत सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल पर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने से विद्यालय में पठन पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना बताया गया।
जांच रिपोर्ट आने के बाद किया निलंबित
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सेवारत सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक को चेतावनी दी थी। चेतावनी देने के बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया था।