Udham Singh Nagar : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, हादसे में शिक्षिका और बेटे की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, हादसे में शिक्षिका और बेटे की मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
सड़क हादसा ACCIDENT

एनएच 74 पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि उसके बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि मृतका के पति और एंबुलेंस चालक के साथ ही चार लोग घायल हैं।

इलाज करवा कर घर लौट रही थी महिला

मिली जानकारी के मुताबिक मधुलिका गंगवार (42) मूलरूप से ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी अल्मोड़ा के जैंती स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणित की प्रवक्ता थीं। कुछ समय पहले एक हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

उनका एसटीएच हल्द्वानी और राममूर्ति अस्पताल में इलाज हुआ था। जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून ले जाया गया। जहां से रिकवरी के बाद उन्हें वापस एंबुलेंस से हल्द्वानी लाया जा रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई।

शिक्षिका के पांच साल के बेटे ने भी तोड़ा दम

एंबुलेंस में मधुलिका पति दिनेश, बेटे देवांश और भतीजों विकास व मोहित थे। बताया जा रहा है कि उनका बेटा देवांश (12) हल्द्वानी के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार की रात वो हल्द्वानी के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। सड़क हादसे में सभी छह लोग घायल हो गए।

आनन-फानन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने मधुलिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल देवांश सहित पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में मृतका मधुलिका के बेटे देवांश ने भी दम तोड़ दिया। जबकि बाकी चार लोगों का इलाज चल रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।