Highlight : चाय बागानों को टी-पर्यटन के रूप में और अधिक किया जाए विकसित, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चाय बागानों को टी-पर्यटन के रूप में और अधिक किया जाए विकसित, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए निर्देश

Yogita Bisht
4 Min Read
kumaun aayukt

सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चंपावत के कई स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद मुख्यालय के टी गार्डन, शिलिंगटाक, फुंगर, झालीमाली आदि गांव का पैदल स्तरीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चाय बागानों को टी-पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित करने के निर्देश दिए।

चाय बागानों को टी-पर्यटन के रूप में और अधिक किया जाए विकसित

निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने कीबोर्ड प्रबंधन, पूर्व टी बोर्ड प्रबंधक डेसमंड और जिला पर्यटन अधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जैविक चाय की प्रोसेसिंग जुड़ी पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चाय बागानों में अनेक पर्यटक घूमने आते हैं। अन्य प्रदेशों की तरह यहां के चाय बागानों में भी अधिक पर्यटक आएं इसके लिए इन बागानों को टी पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित किया जाए।

चाय की गुणवत्ता अच्छी होने के साथ आकर्षक हो पैकिंग

कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि चाय की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ ही आकर्षक पैकिंग हो। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में उभर रहे चाय बागान परिसर में आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बागान परिसर में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की चंपावत में चाय उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिस से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना साकार होगी।

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि टी गार्डन में तीन कॉटेज और एक कैफे पूर्व से ही संचालित है। काफी पर्यटकों द्वारा यहां रुकने हेतु रुचि जताई है। इसलिए एक प्रोजेक्ट जनपद से बन रहा है जिसकी स्वीकृति शीघ्र ही मिल जाएगी। जिसके तहत अतिरिक्त कॉटेज बनाए जाएंगे। चाय बागान में व्यू प्वाइंट यहां पहले से ही निर्मित है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में चाय बागान को और अधिक विस्तारित किया जाएगा और बच्चों की गतिविधियों हेतु इसमें इको पार्क बनाया जाएगा।

चंपावत के अन्य पर्यटक स्थलों का भी किया जाएगा विकास

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि जिले के स्थानीय आकर्षण वाले स्थानों को कोलीढेक झील, पूर्णागिरि, राजबुंगा किला को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकसित किया जाएगा। इन सभी पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए एक शानदार परियोजना तैयार की जाएगी। जिसमें टी- गार्डन पहले स्वीकृत हो जाएगा। बाहर से आने वाले पर्यटक इसका आनंद ले सकेंगे इसके अतिरिक्त यहां रोजगार की भी असीम संभावनाएं बढ़ेंगे और लोगों को आर्थिक की प्राप्त होगी।

चाय विकास बोर्ड प्रबंधन राकेश कुमार ने आयुक्त को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंपावत में चाय बागानों में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। चाय का क्षेत्रफल को बढ़ाए जाने को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चाय के बागान विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कमिश्नर रावत ने सीलिंगटॉक में घर-घर जाकर हर घर नल हर घर जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। कुछ घरों में पानी नहीं आ रहा था जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त योजना के तहत एक महीने के भीतर नलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।